बजट से पहले इस रेलवे क्षेत्र में शुरू हुई तूफ़ान तेज़ Railwe stock

Railwe stock बजट से पहले इस रेलवे क्षेत्र में शुरू हुई तूफ़ान तेज़

एक फ़रवरी के दिन भारत सरकार साल 225 के अंतरिम बजट की घोषणा करने वाली है ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि साल 225 कि बजट में भारत सरकार रेलवे क्षेत्र का बजट लगभग 40-50 फ़ीसदी से बढ़ा सकती है ऐसे में रेलवे क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों को ज़बरदस्त फ़ायदा हो सकता है इसी कारण अब धीरे धीरे रेलवे क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तेज़ी देखने को मिल रही है , ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत सरकार अगर साल 225 के लिए रेलवे क्षेत्र का आवंटन पढ़ाती है तो रेलवे क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां महज़ एक साल में ही निवेशकों को ज़बरदस्त मुनाफ़ा दे सकती है ऐसे में अब निवेशकों को रेलवे क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों में धीरे धीरे निवेश करना चाहिए

बीते एक हफ़्तों के दौरान भारतीय शेयर बाज़ारों में हल्की गिरावट देखने को मिली इसके बावजूद आयी आर एफ़ सी इंडियन रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के शेयरों में लगभग 10 फ़ीसदी का उछाल देखने को मिला है कंपनी के शेयरों में यह उछाल बजट में रेलवे क्षेत्र पर आवंटन बढ़ने की उम्मीद से देखने को मिल रहा है ऐसे में अगर सरकार 1 फ़रवरी के दिन रेलवे क्षेत्र को बजट का आवंटन बढ़ाती है तो आयी आर एफ़ सी इंडियन रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के शेयरों में तूफ़ान तेज़ी देखने को मिल सकती है।

कंपनी इंफॉर्मेशन

IRFC इंडियन रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड देश की सबसे बड़ी को सरकार के स्वामित्व वाली रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र से जुड़ी कंपनी है जो हर साल ज़बरदस्त प्रॉफिट ग्रोथ के साथ आगे बढ़ रही है साथ ही निवेशकों को भी ज़बरदस्त मुनाफ़ा बनाकर दे रही है आज के समय में कंपनी के मार्केट कैपिटल की बात करें तो लगभग आज के समय में कंपनी का मार्केट कैपिटल 1,90, हज़ार करोड़ रुपये का है वही कंपनी लगातार ज़बरदस्त प्रॉफिट ग्रोथ के साथ आगे बढ़ रही है

कंपनी प्रॉफिट ग्रोथ

कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ की बात करें तो बीते एक साल में कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ में सौ करोड़ रुपये से अधिक उछाल देखने को मिला है वहीं रेवेन्यू में भी तेज उछाल देखने को मिल रहा है इसी कारण लगातार कंपनी निवेशकों को भी ज़बरदस्त मुनाफ़ा बनाकर भी रखी है।

रिटर्न्स

लंबे समय में इस कंपनी नए निवेशकों को मालामाल कर दिया है वहीं बीते एक हफ़्ते के दौरान भारतीय शेयर बाज़ारों में बड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिला जिसके बावजूद इंडियन रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के शेयरों में 10 फ़ीसदी तक का उछाल देखने को मिला है वही पिछले एक साल की बात करें तो कंपनी के शेयरों में 10 फ़ीसदी का उछाल देखने को मिला ये वही लंबे समय की बात करें तो इस कंपनी ने लंबे समय में अपने निवेशकों को मालामाल किया है महेश बीते दो सालों के दौरान कंपनी के शेयरों में 350 फ़ीसदी से अधिक उछाल देखने को मिला है ऐसे में आने वाले समय में फिर से भारत सरकार अगर रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र का आवंटन बढ़ाती है तो कंपनी के शेयरों में फिर से तूफ़ान तेज़ी देखने को मिल सकती है और कम समय में निवेशकों को ज़बरदस्त मुनाफ़ा बनाकर दे सकती है।

  • Market Cap₹ 1,91,048 Cr.
  • Current Price₹ 146
  • High / Low₹ 229 / 117
  • Stock P/E29.4
  • Book Value₹ 39.4
  • Dividend Yield1.03 %
  • ROCE5.73 %
  • ROE13.7 %
  • Face Value₹ 10.0

holding

Shareholding Pattern

Numbers in percentagesQuarterlyYearly

Mar 2021Mar 2022Mar 2023Mar 2024Dec 2024
Promoters +86.36%86.36%86.36%86.36%86.36%
FIIs +1.44%1.12%1.15%1.08%1.01%
DIIs +4.23%3.18%2.62%0.89%1.24%
Public +7.97%9.33%9.87%11.68%11.40%

डिस्क्लेमर  : शेयर बाज़ारों में अथवा फ़ाइनेंशियल मार्केट में निवेश करना जोखिमभरा साबित हो सकता है आप अपने फ़ाइनेंशियल एडवाइज़र से ही सलाह लेकर शेयर बाज़ारों में फ़ाइनेंशियल मार्केट में निवेश करें

Leave a Comment